दिवाली पर करना चाहते हैं बांके बिहारी के दर्शन, तो पढ़ लें ये खबर

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं, लेकिन दिवाली से पहले शुक्रवार को बड़ी कम संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। धनतेरस पर गलियों में वो भीड़ भी न दिखी जो आम दिनों में रहती है।

धनतेरस की सुबह बांके बिहारी मंदिर में श्रृंगार आरती और राजभोग आरती में भी भीड़ न होने पर श्रद्धालुओं ने आराध्य के सहज दर्शन किए। वहीं बांके बिहारी मंदिर सहित वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर, राधादामोदर मंदिर, राधारमण मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी कम संख्या में श्रद्धालुओं दर्शन करने पहुंचे।

दिवाली को देखते हुए मंदिरों को गुब्बारे और फूलों से सजाया गया है। मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी ने बताया कि दिवाली और उससे पहले होने वाले त्योहारों के कारण भक्तजन काम संख्या में आते हैं। ऐसा प्रति वर्ष ही होता है। क्योंकि वह भी अपने घरों में त्योहार मनाते हैं।

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय दिवाली की द्वीज तिथि 15 नवंबर से बदल जाएगा। शीत कालीन समय के अनुसार बांके बिहारी के पट सुबह 8.45 बजे खुलेंगे। दोपहर एक बजे बंद होंगे। सुबह 8.55 बजे शृंगार आरती और दोपहर 12.55 बजे राजभोग आरती की जाएगी। बांके बिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि शीत कालीन शाम के अनुसार पट 4.30 बजे खुलकर रात 8.30 मिनट पर बंद होंगे। इससे पहले शयन आरती 8.25 मिनट पर होगी। आने वाले भक्त इसी समय सारिणी के अनुसार आराध्य के दर्शन कर सकेंगे।