जियोग्राफी पढ़ने का सबसे आसान तरीका:मैप्स और ड्राइंग से करें तैयारी

Education

(www.arya-tv.com)रीट लेवल-1 हो या लेवल-2 दोनों के लिए जियोग्राफी अहम और स्कोरिंग टॉपिक है। रीट परीक्षा में इस टॉपिक से संबंधित 10 से 15 प्रश्न हर बार पूछे जाते हैं, लेकिन जियोग्राफी एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके फैक्ट्स बिना ट्रिक्स के याद करना आसान नहीं है। तो आपकी इस परेशानी का हल लेकर हमारे साथ जुड़े हैं जियोग्राफी के एक्सपर्ट मनोज रांघेरा। उन्हीं से जानते हैं भूगोल की तैयारी करते वक्त किन बातों पर फोकस करना है, कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक्स हैं और पढ़ने की क्या ट्रिक्स हैं।

रांघेरा बताते हैं कि जियोग्राफी सब्जेक्ट से रीट में देश, उनकी राजधानियां, भौतिक प्रदेश, वन्य जीव-जन्तु, वनस्पति, पेड़-पौधे, घास, मिट्टी, खनिज, उद्योग, जनगणना, अक्षांश-देशांतर, विभिन्न तरह की पवनें, जलवायु, चक्रवात, ग्रहण, पर्यटन, कृषि टॉपिक, सौरमंडल के गृह, आकाश गंगा, पृथ्वी की उत्पत्ति संबंधी प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं।

कम समय अवधि को ध्यान में रखते हुए स्कोरिंग सब्जेक्ट या टॉपिक पर ही फोकस करना चाहिए। रीट के एसएसटी पार्ट में जियोग्राफी सब्जेक्ट से आने वाले 13 से 15 प्रश्नों की ओर ध्यान दें, जिससे आप 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर सकें और आप मजबूत स्थिति में पहुंच जाएं।

कौन-कौन से टॉपिक महत्वपूर्ण हैं?
ज्योग्राफी में प्रत्येक टॉपिक की अपनी अहम भूमिका है, लेकिन किसी भी परीक्षा के लिए भौतिक प्रदेश, वन्य जीव-जंतु, सिंचाई परियोजनाएं, मिट्टी, खनिज, उद्योग, जनगणना, अक्षांश-देशांतर, पवनें, चक्रवात, ग्रहण, पर्यटन और कृषि जैसे टॉपिक से प्रत्येक प्रतियोगिता परीक्षा में 1-1 प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी टॉपिक के कुल मिलाकर 12 से 13 प्रश्न बनते हैं।

तैयारी का सबसे आसान तरीका
भूगोल के प्रत्येक टॉपिक को मैप के माध्यम से तैयार करें, ताकि कोई भी प्रश्न आपस में मिल न सके या कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा न हो। अब कम समय है, इसलिए बेहतर यही है कि वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रश्नों का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास किया जाए। कोई टॉपिक कठिन लगता है तो उसे समझने के लिए संबंधित वीडियो को भी देख सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *