दिवाली पर पटाखे जलाते समय जल जाएं तो घर पर ऐसे करें उपचार

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) रोशनी के त्योहार दिवाली पर घर में पटाखों की रौनक नहीं दिखे तो दिवाली का त्योहार अधूरा लगता है। बच्चों को दिवाली के दिन फूलझड़ी और पटाखें जलाने का बेहद शौक होता है। पटाखों की रोशनी और उनकी आवाज़ बच्चों को बेहद खुश करती है। पटाखें जलाते समय सावधानी बरतना जरूरी है। घर में पटाखे जला रहे हैं तो बॉडी से कम से कम 5 मीटर की दूरी पर ही पटाखे फोड़ें। बच्चे पटाखे जलाए बिना रहते नहीं हैं इसलिए उनका खास ध्यान रखना जरूरी है।

आलू से करें उपचार:

दिवाली के पटाखे छोड़ते समय यदि बच्चे का हाथ या कोई और अंग जल जाए तो आलू का इस्तेमाल कीजिए। आलू में मौजूद एंटी-बैक्टिरीअल गुण घाव को न सिर्फ जल्दी भरने में मदद करते बल्कि नमी भी देते हैं। जले हुए स्थान पर आलू को काटकर लगाएं उससे घाव पर ठंडक मिलेगी।