(www.arya-tv.com)किसी भी परियोजना में निवेश से पहले घर खरीदारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है परियोजना की वास्तविक स्थिति पता करना। कुछ बिल्डरों की ओर से जानकारी छिपा ली जाती है, जिससे बाद में विवाद की स्थिति पैदा होती है। इसलिए अब उप्र रेरा ने विकास प्राधिकरण, आवास विकास और प्राइवेट बिल्डरों को परियोजनाओं के बारे में ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
पूरा विवरण वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसका उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े क्रय-विक्रय में पारदर्शिता बढ़ाने व घर खरीदारों को परियोजना से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना है। इसमें परियोजना की कुल यूनिट, ऐसी यूनिट जिनका कब्जा दिया जा चुका है। निर्माण का प्रतिशत आदि शामिल है।
ये हैं मेरठ विकास प्राधिकरण की परियोजनाएं
– एयरपोर्ट एनक्लेव व ईडब्लूएस हाउसिंग – शताब्दी नगर
– प्रधानमंत्री आवास योजना (अफोर्डेबल हाउसिंग) – ग्राम सरायकाजी, शताब्दी नगर व लोहिया नगर
– शौर्य एनक्लेव- सैनिक विहार
आवास एवं विकास परिषद की परियोजनाएं
– प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) – सेक्टर-चार, जागृति विहार