अगर आप भी कोरोना काल में खो दी नौकरी, चिंता न करें इस योजना से घर बैठे पाएं आधी तनख्वाह

# ## International

(www.arya-tv.com) वैश्विक संक्रामक महामारी कोविड-19 के कारण देश भर में प्राइवेट और संगठित क्षेत्र के लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे। इन लोगों के रहने और खाने-पीने तक का संकट गहरा गया था। कोरोना काल में केंद्र सरकार बेरोजगार लोगों की आजीविका को बचाने के लिए बेरोजगार भत्ता देने का एलान किया और अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (ABVKY) के नाम से एक बड़ी महत्वपूर्ण स्कीम शुरू की, जिसके तहत बेरोजगार हुए युवाओं को उनकी औसत सैलरी की 50 फीसदी तक राशि यानी तकरीबन आधी तनख्वाह देने का प्रावधान किया गया है। अब इस योजना का दायरा 30 जून, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

क्या है अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (ABVKY)

यह योजना ईएसआई अधिनियम, 1948 की धारा-2(9) के तहत कवर किए गए कर्मचारियों के लिए जीवन में एक बार, 90 दिनों तक राहत भुगतान के रूप में एक कल्याणकारी उपाय के तहत की है। वैसे तो यह योजना 01 जुलाई, 2018 को दो साल की अवधि के लिए पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू की गई थी।

लेकिन कोरोना महामारी के दौर में पहले इस योजना को 1 जुलाई, 2020 से 30 जून, 2021 तक एक और एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया था। योजना के तहत बेरोजगारी राहत की दर को 25% की पूर्व दर से बढ़ाकर 50% मजदूरी करने का भी निर्णय लिया गया था। सितंबर 2021 के दूसरे हफ्ते में इसे एक बार और विस्तारित करते हुए 30 जून, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

तीन महीने के लिए इस भत्ते का लाभ उठा सकेंगे

केंद्र सरकार ने बेरोजगारों के लिए सरकारी बेरोजगारी भत्ता (unemployment allowance) दे रही है। मगर, जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से संचालित अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana) से जुड़कर 50

हजार से ज्यादा लोगों ने ही फायदा लिया है।

बेरोजगार व्यक्ति तीन महीने के लिए इस भत्ते का लाभ उठा सकता है। इसके तहत तीन महीने तक के लिए वह औसत वेतन की 50% राशि क्लेम कर सकता है। हालांकि, योजना का लाभ बेरोजगार होने के 30 दिन बाद से ही लागू होगा। नौकरी छूटने के 30 दिन बाद आप इस योजना से जुड़कर आधी तनख्वाह पाने का दावा कर सकते हैं।