संतों का कहना अगर जमीन नही मिली तो नहीं ​देंगे आवंटन जानिए क्या है कारण

Prayagraj Zone

  प्रयागराज (www.arya-tv.com) संतों की संस्था खाक चौक ने संगम लोवर क्षेत्र में जमीन आवंटन की मांग की है। संतों ने कहा कि यहां पर जमीन नहीं मिली तो वह आवंटन नहीं होने देंगे। इनके लिए जमीन का आवंटन आज ही होना है। प्रशासन खाक चौक के लिए अक्षय वट मार्ग पर जमीन देने के लिए तैयार है।

माघ मेला बसाने के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई थी। बुधवार और गुरुवार को खाक चौक को जमीन दी जाएगी। पिछले साल इस संस्था को अक्षयवट मार्ग पर 180 बीघा जमीन दी गई थी। इस बार भी प्रशासन इनको वहीं पर जमीन देने की तैयारी में है। हालांकि खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा ने कहा कि पहले उनको संगम लोवर पर जमीन मिला करती थी। पिछले साल उनकी जमीन गंगा की कटान में चली गई थी। इसलिए मेला अधिकारी उनको अक्षयवट मार्ग पर जमीन का आवंटन किया था। इस बार वह जमीन गंगा के कटान में नहीं गई है इसलिए उनको मिलने चाहिए। उन्होंने अपनी मांग मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी के सामने रख दी है।

10 बजे से होगा जमीन का आवंटन

मेला प्रशासन की ओर से जमीन आवंटन के लिए बुधवार की 10 बजे टीम मौके पर पहुंच जाएगी। आवंटन के समय कोई विवाद न हो, इसलिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मेला अधिकारी ने बताया कि कोरोना के चलते काफी एहतियात बरता जा रहा है। इस बार कम से कम संस्था बसाने की योजना है। खाक चौक को पूर्व की भांति जमीन दी जाएगी।