ICSE & ISC Result 2020: 10वीं व 12वीं छात्रों ऑनलाइन देखे अपना रिजल्ट

Education UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) CISCE ICSE & ISC Result 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीई) की 10वीं (आइसीएसई) व 12वीं (आइएससी) के नतीजे दस जुलाई को दोपहर तीन बजे जारी कर दिए गए हैं। सीआइएससीई की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऐसे में रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।

सीआइएससीई के इस वर्ष की आइसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास और आइएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर विजिट करने के बाद रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर छात्रों को अपनी कक्षा आइसीएसई या आइएससी में से एक को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद संबंधित कक्षा के रिजल्ट पेज पर छात्रों को अपना यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख पाएंगे।

अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद छात्रों को सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए। छात्र रिजल्ट पोर्टल results.cisce.org पर सीधे विजिट कर सकते हैं या नीचे दिये गए डॉयरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे। SMS से देखने के लिए छात्रों को अपने क्लास और यूनीक आइडी को ISC 1234567 फार्मेट में टाइप करके 09248082833 पर SMS करना होगा। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी देख पाएंगे।

कोविड-19 के प्रकोप के चलते इस वर्ष दसवीं व बारहवीं के कई विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकीं। इन विषयों में परीक्षार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन व प्री-बोर्ड के आधार पर मुख्य परीक्षा में अंक मिलना है। ऐसे में इस वर्ष कैसा होगा रिजल्ट इसे लेकर विद्यार्थियों से लगायत उनके अभिभावकों की भी निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई थी।

सीआइएससीई की 10वीं व 12वीं परीक्षाएं तीन फरवरी से ही शुरू हो गई थीं। परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त हो रही थीं। कोरोना महामारी के चलते सीआइएससीई ने 20 मार्च से होने वाली सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था। अवशेष परीक्षाएं एक जुलाई से कराने का एलान किया गया है लेकिन अभिभावकों के विरोध के कारण सीआइएससीई को अपना कदम पीछे खींचना पड़ा। अंतत: आंतरिक मूल्यांकन व प्री-बोर्ड के आधार पर अवशेष परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को अंक देने का निर्णय लिया गया।