ICICI बैंक को अप्रैल से जून के दौरान 4616 करोड़ रुपए का मुनाफा

Business

(www.arya-tv.com)ICICI बैंक ने शनिवार को फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 78% बढ़ा है। जून तिमाही में 4616 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 2599.2 करोड़ रुपए था। जबकि मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,402.6 करोड़ रुपए था।

ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 18% बढ़ी

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बैंक की कुल इनकम 26,067 करोड़ रुपए से घटकर 24,379 करोड़ रुपए रही। बैंक की जून तिमाही में ब्याज से कमाई सालाना आधार पर 18% बढ़कर 10,936 करोड़ रुपए रही, जो सालभर पहले 9,280 करोड़ रुपए थी।

बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग असेट्स 1.16% रहा, जो मार्च तिमाही में 1.14% था।

घरेलू और रिटेल लोन पोर्टफोलियो में भी 20-20% की बढ़ोतरी

अप्रैल से जून के दौरान बैंक डिपॉजिट 16% बढ़कर 9.26 लाख करोड़ रुपए रहा। घरेलू और रिटेल लोन पोर्टफोलियो में भी 20-20% की बढ़ोतरी हुई है।

6,425 करोड़ रुपए कोविड-19 जुड़ा प्रोविजन

बैंक ने कहा कि, 30 जून तक 6,425 करोड़ रुपए कोविड-19 से जुड़ा प्रोविजन रखा गया। जून तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 3.89% रहा। पिछली साल समान तिमाही में 3.69% था और मार्च तिमाही में 3.84% था। फीस इनकम 53% बढ़कर 3,219 करोड़ रुपए हो गई, जो कि पिछले साल जून तिमाही में 2,104 करोड़ रुपए थी। रिटेल, बिजनेस बैंकिंग और SME ग्राहकों की फीस साल-दर-साल आधार पर 65% फीसदी बढ़ी है।

बैंक ने बताया कि, उसने जून तिमाही के दौरान नॉन परफॉर्मिंग लोन पर अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए सख्ती दिखाई है। 30 जून को खत्म तिमाही में उसके नेटवर्क में 5,268 ब्रांच और 14,141 ATM रहे।