आईसीएआई कल से सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं आयोजित करेगा, ऐसे करें सीए परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड

Education

(www.arya-tv.com) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) कल, 13 दिसंबर से सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा आयोजित करेगा। शेड्यूल के मुताबिक सीए फाउंडेशन के पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं सीए फाउंडेशन के पेपर 3 और पेपर 4 की परीक्षा दो घंटे की होगी। जो 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आवेदक आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट – icaiexam.icai.org से सीए फाउंडेशन के प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदक आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट – icaiexam.icai.org पर जाकर सीए फाउंडेशन के प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिनों में अपने आईसीएआई सीए फाउंडेशन के प्रवेश पत्र ले जाने होंगे। यदि उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम है, तो आईसीएआई द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित एक वचन पत्र साथ लाना होगा।

आवेदकों को दोपहर 1 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थियों को शाम 4 बजे यानी परीक्षा पूरी होने के बाद ही परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा के दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

सीए परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।
  • लॉगिन विंडो पर क्लिक करें।
  • आईडी (पंजीकरण संख्या) और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • अब सीए फाउंडेशन प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें।