I.N.D.I.A. की बैठक में सपा का सीट बंटवारे के मुद्दे पर जोर, कांग्रेस को भी दे दिए संकेत

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर अपना एजेंडा तय कर लिया है। 19 दिसंबर को होने वाली विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में सपा सीट बंटवारे का मुद्दा उठाएगी।

इसके लिए पार्टी ने अपना अजेंडा तय कर लिया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव का जाना लगभग तय है। पार्टी चाहती है कि जो क्षेत्रीय दल जहां मजबूत है, उसे वहां सीटों का बंटवारा करने का अधिकार दिया जाए।

इसके आधार पर क्षेत्रीय दल सीटों का फॉर्म्युला तय कर लें, ताकि जनवरी के दूसरे हफ्ते तक प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जाए। सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्यों में मजबूत क्षेत्रीय दल चाहते हैं कि उन्हें सीट बंटवारे का अधिकार दिया जाए।

इससे I.N.D.I.A. को मजबूती मिलेगी। वहीं, अखिलेश ने कहा है कि कांग्रेस को सीट बंटवारे में पूरा सम्मान दिया जाएगा। कई सपा नेताओं का मानना है कि I.N.D.I.A. की बैठक में सीटों के बंटवारे का फॉर्म्युला तय हो जाना चाहिए, ताकि पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सके।

एक वरिष्ठ सपा नेता ने बताया कि नवरात्र के दौरान दो दर्जन से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी थी। मगर सीटों पर कोई बात फाइनल न हो पाने की वजह से प्रत्याशियों का नाम अभी तक नहीं घोषित हो सका है। इसको लेकर पार्टी के कई नेता अखिलेश यादव से बातचीत भी कर चुके हैं।

पार्टी नेताओं का मानना है कि जल्द सीटों का बंटवारा होने से सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर सकेंगे। इससे प्रत्याशियों को जनता तक अपनी बात पहुंचाने का ज्यादा समय मिलेगा। दरअसल, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 6 दिसंबर को I.N.D.I.A. की बैठक बुलाई गई थी।

इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई दलों के नेताओं ने शामिल होने की बात कही थी। इसके बाद सभी दलों से बात कर 19 दिसंबर को बैठक रखी गई है।

सीट बंटवारे की क्या है रणनीति?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जिस तरह कांग्रेस को चार राज्यों में हार मिली है, उससे क्षेत्रीय दलों की भूमिका इस गठबंधन में बढ़ेगी। अब क्षेत्रीय दल चाहते हैं कि उन्हें गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी मिले। साथ ही अपने-अपने राज्यों में सीटें बांटने का अधिकार भी दिया जाए।

क्षेत्रीय दलों को लगता है कि जितनी जल्दी सीटों का बंटवारा फाइनल हो जाएगा, उतनी जल्दी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। जिससे चुनाव के ऐन पहले भीतरघात का सामना न करना पड़े।

कांग्रेस को मिलेगा पूरा सम्मान

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर संकेत दिया है कि लोकसभा चुनावों के दौरान यूपी में सीटों का बंटवारा सपा ही करेगी। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा

कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे में कांग्रेस को पूरा सम्मान दिया जाएगा। जहां भी कांग्रेस की ओर से अच्छा व्यक्ति और अच्छा समीकरण दिखेगा, उसी को टिकट मिलेगा, लेकिन सीटों की संख्या से सम्मान को नहीं जोड़ा जा सकता है।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा को सोचना होगा कि आम चुनाव में दिल्ली वालों की वजह से वोट खिलाफ जाएगा या यूपी वालों की वजह से। शिवपाल यादव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अब चाचा से कोई विरोध नहीं है। सब साथ आ गए हैं।

अखिलेश ने कहा कि जो कांग्रेस का रास्ता था उसी पर भाजपा चल रही है। कांग्रेस भी खत्म हो गई और भाजपा भी खत्म होगी। मगर अब कांग्रेस में सुधार आ गया है। कांग्रेस के साथ गठबंधन इसलिए बनेगा क्योंकि जनता बदलाव चाहती है।