गोरखपुर मौसम में उमस ने क‍िया बेहाल, दो अक्‍टूबर से बारिश के आसार

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) मौसम विशेषज्ञ ने पूर्वानुमान जताया है कि एक वायुमंडलीय परिस्थिति बन रही है। इसके चलते आगामी दो से चार अक्टूबर तक जिले में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने पूर्वानुमान जताया है कि गुरुवार को जिले में कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बूंदा बांदी हो सकती है। पुरुआ हवा चल सकती है।

इसकी गति 5 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। आर्द्रता अधिकतम 70 से 90 फीसद हो सकती है। गुरुवार सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन वह चमकदार धूप के आगे बेबस नजर आए। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।

हीट इंडेक्स के चलते तापमान से अधिक महसूस हो रही गर्मी

इस मानसून सीजन में औसत से करीब छह फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि सितंबर माह की औसत की तुलना में यह औसत के करीब है। सितंबर माह की औसत वर्षा 228.8 मिलीमीटर है। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि एक बार फिर बारिश के लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां बनने वाली हैं। इसके चलते आगामी दो अक्टूबर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में बारिश व धूप का मिलाजुला असर लोगों को देखने को मिला है। कभी धूप दिख रही है तो कभी बारिश होने लग रही है।

ऐसा रहा बुधवार का तापमान

बुधवार की भी हल्की धूप के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि गुरुवार को चमकदार धूप के आगे बादल बेबस नजर आए। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुरुवार सुबह का न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञ ने पूर्वानुमान जताया है कि गुरुवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

सितंबर का मौसम एक नजर में

औसत वर्षा- 228.8 मिलीमीटर

औसत अधिकतम तापमान- 32.5 डिग्री सेल्सियस

औसत न्यूनतम तापमान- 24.9 डिग्री सेल्सियस।