7 महीने में 6000 रुपए तक महंगी हो गई बाइक, भारत में रॉयल एनफील्ड से होता है मुकाबला

Technology

(www.arya-tv.com)होंडा ने अपनी दमदार बाइक हाईनेस CB350 की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है। कंपनी ने इस बाइक को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। उस वक्त इसके DLX मॉडल की कीमत 1.85 लाख रुपए थी। हालांकि, कुछ महीने के बाद ही कंपनी ने इस मॉडल को हजार रुपए महंगा कर दिया था। अब इसकी नई कीमत 1.90 लाख रुपए हो चुकी है। यानी 7 महीने में ये बाइक 5,000 रुपए महंगी हो चुकी है।

होंडा हाईनेस CB350 के मॉडल की नई कीमतें

मॉडल लॉन्चिंग प्राइस न्यू प्राइस
DLX 1.85 लाख रुपए 1.90 लाख रुपए
DLX प्रो 1.90 लाख रुपए 1.96 लाख रुपए

DLX अब तक 5,000 रुपए और DLX प्रो 6,000 रुपए महंगी हो चुकी है। ये दोनों बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होता है।

होंडा हाईनेस CB350 का डिजाइन
कंपनी ने इसे रेट्रो डिजाइन देने की कोशिश की है। इसमें राउंड LED हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन, अलॉय व्हील्स, क्रोम हेडलाइट्स और बड़ा फ्यूल टैंक, क्रोम फेंडर्ड, रियर शॉक एब्जॉर्बर, रेट्रो टर्न इंडीकेटर्स और रेट्रो स्टाइल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। बाइक के इंजन और मिरर्स पर भी कई जगह क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

होंडा हाईनेस CB350 का इंजन

  • हाईनेस CB350 में 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 5500rpm पर 20.8 हॉर्स पावर और 3000rpm पर 30 nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • बाइक में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में 310mm और रियर में 240mm डिस्क मिलता है। फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। टायर आगे की तरफ 100 / 90-19 और पीछे की तरफ 130 / 70-18 डायमेंशन के हैं।
  • बाइक की लंबाई 2163mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1107mm है। इसमें 166mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। हाइनेस CB350 में 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 181 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।

कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स दिए

  • होंडा हाईनेस CB350 में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेड टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और एक असिस्टेंट और स्लिपर क्लच।
  • HSVCS के साथ आप अपने स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन, म्यूजिक, फोन कॉल और इनकमिंग मैसेज जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। HSTC के अलावा, इसमें डुअल-एबीएस भी सेफ्टी-फीचर के तौर पर मिलता है।