एल्डिको सौभाग्यम सोसाइटी ने पेश किया बेमिसाल उदाहरण, कोरोना पेशेंट्स के बचाव के लिए अनोखी पहल

Lucknow
Vishal Saxena

(www.arya-tv.com) आज की कवर स्टोरी में होगी चर्चा कि जब सिस्टम हो जाए बेहाल, हॉस्पिटल हो जाए लाचार तब भी अगर जनता चाहे तो वह किसी की मोहताज बनकर सिर्फ तमाशा नहीं देख सकती, बल्कि कुछ ऐसा भी कर सकती है जो एक उदाहरण बन जाए, कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है एल्डिको सौभाग्य निवासियों ने।

एल्डिको सौभाग्यम एक रेजिडेंशियल सोसाइटी है जोकि वृंदावन योजना, सेक्टर 9, रायबरेली रोड, लखनऊ में स्थित है। इस सोसाइटी में लगभग 3000 लोग रहते है।
जिस तरह से कोरोना के पेशेंट लखनऊ में लगातार बढ़ रहे है उसी तरह इस सोसाइटी में भी बीते दिनों कोरोना पेशेंट्स में काफी वृद्धि हुई है और यह बात किसी से छुपी नहीं है कि संसाधनों की कमी चारो तरफ है। 
कोरोना पेशेंट्स की सोसाइटी में बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां के निवासियों ने सोसाइटी के लोगो को कोरोना से बचाने के लिए एक बड़ी पहल करी, आइए देखते है कि एक बुलंद हौसला कैसे बड़े से बड़े काम को अंजाम दे सकता है।
डा.मल्लिका सक्सेना और श्रीमती प्रियंका श्रीनेट एल्डिको सौभाग्यम की निवासी है, इन्होंने ही यहां के निवासियों के मिलकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इन्होंने बताया:
आइडिया था कि एक ऐसा सपोर्ट सिस्टम बनाना जिससे सोसाइटी के Covid पेशेंट्स को समय पर अधिक से अधिक मदद मिल पाए जिससे वह घर पर रह कर ही ठीक हो जाए और उनको हॉस्पिटल जाने से बचाया जा सके।
  •  सबसे पहले डॉक्टर्स टीम का और डायनॉस्टिक सेंटर का पैनल बनाया गया, जिसमें फिजिशियन, चेस्ट स्पेशलिस्ट, एमडी पैथोलॉजी जैसे डॉक्टर्स टीम शामिल है जो ऑन कॉल 24 आवर्स अवेलेबल है।
  •  प्रॉपर नर्सिंग स्टाफ को हायर किया गया।
  • सोसाइटी के क्लब हाउस में सभी जरूरी संसाधन जैसे बेड, जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर मशीन, स्ट्रीमिंग यूनिट एवं अन्य जरूरी उपकरण तथा सभी जरूरी मेडिसिन और इंजेक्शन जो की Covid guidelines में मेंशन किए गए है, सभी का प्रयाप्त स्टॉक को मेंटेन किया गया।
  • किसी भी परिस्थिति में दिन या रात अगर किसी भी प्रकार की एमरजेंसी, मेडिकल ट्रीटमेंट या ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो सोसाइटी में पेशेंट्स को तुरंत इंटरिम रिलीफ मिल जायेगी वो भी एक्सपर्ट डॉक्टर्स के इमिडिएट गाइडेंस के साथ।
इन सभी चीजों का खर्चा यहां के निवासियों ने आपस में मिलकर उठाया है।
इसी का नतीजा है कि सोसाइटी में पेशेंट्स तो बहुत हुए परंतु सही मेडिकल गाइडेंस और मेडिकल ऐड मिलने से सब रिकवर भी हो गए।
इतना ही नहीं अगर किसी को हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है तो सोसाइटी पूरी मदद करती है और जो मेडिसिन और इंजेक्शन जो आसानी से नहीं मिल पा रहे है जैसे की रेमडेसिविर आदि उनकी उपलब्धता करवाने में भी सहयोग करती है।
यहां की सोसाइटी में रेजिडेंट्स बहुत खुश है और चिंता मुक्त भी। इस सोसाइटी के निवासी अपनेआप में बहुत जागरूक है और सभी Covid गाइडलाइंस का पालन भी करते है। 
आज एल्डिको सौभाग्यम ने एक सिविलाइज्ड सोसाइटी होने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
हम सभी को सीखना चाहिए की हम किसी भी परिस्थिति में एक दूसरे की मदद कर सकते है बस हौसला बुलंद होना चाहिए।
आर्य मीडिया नेटवर्क के मंच में विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।