(www.arya-tv.com) भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को 19वें गृह सचिव स्तरीय वार्ता हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस वार्ता में दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग की सराहना की और प्रभावी तरीके से आतंकवाद से लड़ने पर सहमति दी। यह जानकारी गृह मंत्रालय ने दी। बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम की 50वीं वर्षगांठ ‘मुजीब बोरशो’ और राजनयिक संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने नियंत्रित करने पर प्रतिबद्धता जताई।
गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि 19वीं गृह सचिव स्तर की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने इंडो बांग्लादेश बॉर्डर (आईबीबी) पर लंबित बाड़ को जल्द पूरा करने पर चर्चा की। बता दें कि इस पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने सहमति व्यक्त की थी। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा कोविड-19 के बारे में सहयोग, व्यापार, संपर्क, विकास साझेदारी, बिजली, ऊर्जा और जल संसाधन, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग तथा सीमा प्रबंधन और सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गई। भारत और बांग्लादेश ने कोरोना काल में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग की भी सराहना की।