Home Loan: नहीं चुका पा रहे हैं होम लोन की EMIs? तो अपनाएं ये तरीका

# ## Business

(www.arya-tv.com) होम लोन एक सिक्योरटाइज्ड लोन होता है। इसका मतलब है कि जब तक आप पूरी लोन एमाउंट चुका नहीं देते हैं, तब तक लेंडर आपकी प्रॉपर्टी का मालिक होता है। यदि आप लगातार तीन महीनों के लिए अपनी EMI से चूक जाते हैं, तो लोन देने वाली बैंक या कंपनी आपको रिमाइंडर भेजेगी। फिर भी अगर आप अपना बकाया चुकाने में असमर्थ हैं, तो सरफेसी अधिनियम 2002 के कानून द्वारा बकाया एमाउंट की वसूली के लिए कर्जदाता आपकी संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर सकता है और आपको डिफॉल्टर घोषित कर सकता है।

इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर गिर जाएगा, जिससे आपको भविष्य में काफी दिक्कतें होंगी। इसलिए, आपको इस समस्या को दूर करने के बजाय इसे समाप्त करने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। इसीलिए, आज हम आपको यहां यहां चार ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके होम लोन ईएमआई भरने में मदद कर सकते हैं।

इन संपत्ति का करें यूज

अगर आपके आय और बचत दोनों नहीं है और आप कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं, तो आप कुछ नकदी जुटाने के अन्‍य विकल्‍प तलाश सकते हैं। आप सोना, कार, इलेक्ट्रिॉनिक्‍स, पीपीएफ का पैसा आदि चीजों का निपटारा कर कर्ज चुका सकते हैं।

लोनदाता से करें बातचीत

अगर इन तरीकों से बात न बनें तो आप अपने कर्जदाता से संपर्क करें और अपनी स्थिति से अवगत कराएं। आप उन्हें अपना ट्रैक रिकॉर्ड दिखाएं। कर्जदाता के मानने पर आप उससे और समय ले सकते हैं। आप लोन की ईएमआई को लंबे समय के लिए कराकर ईएमआई घटवा भी सकते हैं।