3 लाख किया कन्हैया के हत्यारों की गर्दन पर इनाम:हिन्दू महासभा ने आगरा में मुकदमा दर्ज कराने को दी तहरीर

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  राजस्थान के उदयपुर में भाजपा प्रवक्ता नुपर शर्मा के समर्थक कन्हैया की हत्या करने वालों की गर्दन काटने पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख इनाम कर दिया है। महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने थाना नाई की मंडी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की तहरीर देकर अपनी तरफ से 1 लाख इनाम की घोषणा की है।

मीना दिवाकर का कहना है कि उदयपुर में कन्हैया की हत्या के आरोपी रियाज़ अख्तरी और गौस मोहम्मद के द्वारा हत्या करने का वीडियो उन्होंने कलेक्ट्रेट में देखा था। वीडियो में उन्होंने नुपर शर्मा की गर्दन काटने और हमारे प्रधानमंत्री की गर्दन काटने की बात भी बोली है। नुपर को गाली देकर उन्होंने पूरे देश की नारियों को गाली दी है। जो हमारे प्रधानमंत्री की गर्दन काटने की बात कह रहा है, उसकी गर्दन काटने वाले को मेरी तरफ से 1 लाख का इनाम दिया जाएगा।

शासन और प्रशासन इस तरह की आतंकी मानसिकता वालों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करे और उन्हें जेल भेजे। वरना लाखों की संख्या में सकों पर उतर कर मीना दिवाकर ऐसे लोगों के हाथ पैर तोड़कर उनकी गर्दन काटने का काम करेगी।

गुरुवार को दर्ज हुआ है मुकदमा

अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जाट के द्वारा बुधवार को जिलामुख्यालय में ज्ञापन देने के दौरान हत्यारों की गर्दन काटने वाले को 2 लाख इनाम की घोषणा की थी। इस पर भड़काउ भाषण देने के आरोप में उनपर धारा 153A के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। मीना दिवाकर पर भी पूर्व में माहौल बिगाड़ने के आरोप लगे हैं और कई मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस मीना दिवाकर के वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कह रही है।