- बजाज आलियांज लाइफ ने इंटरनेट के बढ़ते यूजर्स की बेहतर सेवा हेतु अपनी वेबसाइट को हिंदी में लॉन्च किया
(www.arya-tv.com)भारत के प्रमुख निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, बजाज आलियांज ने अपनी वेबसाइट को हिंदी में लॉन्च किया। हिंदी में लॉन्च की गई वेबसाइट को वेब और मोबाइल दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर एक्सेस किया जा सकता है। मौजूदा व संभावित ग्राहक कंपनी के कंटेंट, इसके उत्पादों, सेवाओं व दावा निपटारा प्रक्रिया को अंग्रेजी के अलावा हिंदी में भी देख, पढ़ सकते हैं। वर्तमान में हिंदी ऑनलाइन माध्यम पर सर्वाधिक उपयोग होने वाली देशी भाषा है।
लॉन्च के बारे में बजाज आलियांज लाइफ के मुख्य विपणन अधिकारी चंद्रमोहन मेहरा ने कहा कि भारतीय भाषा के इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अंग्रेजी भाषा का उपयोग करने वालों की तुलना में कई गुना बढ़ रही है और ऑनलाइन उपयोग व खोज हेतु उपयोग की जाने वाली देशी भाषाओं में आधे से अधिक उपयोगकर्ता हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं। हमारे ग्राहकों के लिए देशी भाषा में कंटेंट उपलब्ध कराने से उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा भाषा में लाइफ इंश्योरेंस कंटेंट का अधिक आसानीपूर्वक उपयोग कर सकते हैं। बजाज आलियांज लाइफ वेबसाइट को आज सबसे तेजी से बढ़ते वेब प्लेटफॉर्म्स में से एक एडोब एक्सपीरियंस मैनेजर पर विकसित किया गया है, जो कि वेबसाइट्स बनाने के लिए एक व्यापक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है।