बैट नहीं पैर से भी लगा रहा ताबड़तोड़ छक्के, क्या अपने देखा जूनियर मैक्सवेल को शॉट लगाते

Game

(www.arya-tv.com) हुक, पुल, स्कूप, कवर ड्राइव, स्वीप, रिवर्स, ब्ला, ब्ला, ब्ला… क्रिकेट में जितने शॉट्स के नाम हैं, यकीन मानिए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल उससे कहीं अधिक शॉट लगाते हैं। संभव है कि क्रिकेट की किताब में कइयों के नाम भी नहीं लिखे गए होंगे। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई नाबाद 201 रनों की पारी के दौरान उन्होंने ऐसे-ऐसे शॉट लगाए, जिसने दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया। सचिन सहित तमाम महान क्रिकेटरों ने कहा कि ऐसी पारी न देखी है और शायद भविष्य में कभी देखने को भी न मिले।

खैर, इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। खासकर बच्चे मैक्सवेल को कॉपी करते नजर आ रहे हैं। उनकी तरह शॉट लगाने की कोशिश कर हैं। इसमें एक बच्चा तो मैक्सवेल से कई कदम आगे दिखाई दे रहा है। वह एक हाथ से पुल करता है तो पैर से शॉट लगा देता है। उसकी इनोवेटिव बैटिंग देखकर देशा के अग्रणी बिजनेसमैन हर्ष गोयनका भी एक्स पर ट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाए।

उन्होंने बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हर कोई मैक्सवेल की तरह खेलना चाहता है। यहां जूनियर मैक्सवेल है…। बता दें कि हर्ष क्रिकेट में खास रुचि रखते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर ट्वीट करते रहते हैं। वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि स्टंप्स के आगे खड़ा बच्चा अपने हीटिंग पावर से गेंद की धज्जियां उड़ा रहा है। यह वीडियो भले ही मौज के लिए बनाई है, लेकिन ऐसा करना भी कम मुश्किल नहीं। यह भी संभव है कि खुद ग्लेन मैक्सवेल भी इस वीडियो को देखकर खुश हों। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि यह बच्चा कौन है।

देखा जाए तो मैक्सी अपनी बैटिंग स्किल्स से नई जनरेशन को प्रेरित कर रहे हैं। तकनीक के इस जमाने में मैक्सवेल को कॉपी करना आसान है। मैक्सी के तमाम वीडियो यूट्यूब पर आसानी से मिल सकते हैं। हमने देखा है कि दुनिया के नए 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव किस तरह से सिर झुकाकर सीधे बल्ले से स्कूप खेल सकते हैं, जबकि कोई और बल्लेबाज ऐसा करने जाए तो गेंद उसके मुंह पर ही लग जाए। सूर्या ने इसके बारे में कहा था कि इसकी प्रैक्टिस के दौरान कई बार वह चोटिल भी हुए थे। दूसरी ओर, मैक्सवेल ने असंभव दिख रही जीत को बड़ी आसानी से पलट दिया। अब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में है और उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से है।