HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिए 2 तोहफे,अब घर बैठे मिलेगा पैसा, सस्ता हुआ लोन

# ## Business National UP

आर्य टीवी डेस्क। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए 2 खास तोहफे दे रही है। पहला तोहफा लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए है। वहीं दूसरा तोहफा आपको घर पर ही कैश मिल सकेगा।

देशभर में चल रहे लॉक डाउन के बीच एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को इस तरह से बड़ी रिलीफ दे रही है। अब आपको एटीएम मशीन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर पर ही पा सकेंगे।

मोबाइल एटीएम की सुविधा
दरअसल एचडीएफसी बैंक ने देशभर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था शुरू की है। अब ग्राहक अपने दरवाजे पर खड़ी एटीएम वैन से कैश निकाल पाएंगे। इन एटीएम को कहां रखा जाएगा, इसके बारे में फैसला संबंधित शहरों की नगरपालिका से बातचीत के बाद होगा।

लोन हुआ सस्ता
एचडीएफसी बैंक ने लोन पर ब्याज 0.20 प्रतिशत घटा दी है। इस कटौती के बाद एक दिन के लिए मार्जिनल लेंडिग रेट यानी एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत जबकि एक साल के कर्ज के लिए 7.95 प्रतिशत होगा।

ज्यादातर कर्ज एक साल की एमसीएलआर से संबद्ध होते हैं। बैंक की इस पहल से टर्म लोन लेना सस्ता होगा। इसके अलावा जिन लोगों का पहले से लोन चल रहा है, उनकी भी ईएमआई कम हो जाएगी।