हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों के लिए किया बड़ा फैसला, गन्ने के दामों में 12 रुपये की बढ़ोतरी

National

(www.arya-tv.com) हरियाणा सरकार ने गन्ने की कीमत में 12 रुपये का इजाफा किया है। अब हरियाणा में गन्ने का रेट 362 रुपये हो गया है। शुगरफेड की बैठक में लिए फैसले के बारे में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ सहकारिता मंत्री बनवारीलाल मौजूद रहे।

दलाल ने कहा कि पिछले 4 साल में पंजाब में गन्ने का भाव 310 रुपये प्रति क्विंटल था। चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने इसे बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। वहीं हरियाणा में गन्ने का भाव 350 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब बढ़कर 362 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जो देश में सबसे ज्यादा है। वहीं दलाल ने कहा कि पंजाब ने गन्ने के रेट बढ़ाए तो किसान नेताओं ने पंजाब के सीएम से मुलाकात की और उन्हें मिठाई भेंट की। अब वे हमारे मुख्यमंत्री से भी मिठाइयां लेकर मिलें।

पंजाब सरकार ने 15 रुपये बढ़ाए दाम
बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार ने गन्ने के दाम में 15 रुपये प्रति क्विंटल इजाफा किया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गन्ने के सभी किस्मों की कीमतों में 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की मंजूरी दी थी। यह वृद्धि पिराई सीजन 2021-22 के लिए की गई है।

पंजाब में अब गन्ने की अग्रिम किस्म की कीमत 310 रुपये से बढ़कर 325 रुपये, मध्यम किस्म 300 से 315 रुपये और पिछेती किस्म 295 से बढ़कर 310 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसके अलावा पंजाब के गन्ना किसानों की मांग पर गन्ने की सीओ-0238 किस्म को भी 325 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा।