- हरदोई के डीएम ने दिव्यांशी मिश्रा सहित अन्य को पुरस्कृत किया
बीते दिनों में हरदोई में काकोरी ट्रेन एक्शन पर जीआईसी सभाकर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई थी जिसमें निबंध प्रतियोगिता में श्री वेणी माधव बालिका इंटर कॉलेज की दिया मिश्रा को प्रथम स्थान आकाश को द्वितीय और दिव्यांशी मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद के द्वारा दिव्यांशी मिश्रा और सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया दिव्यांशी ने अपने माता-पिता एवं पूरे हरदोई जिले का सभी बच्चों ने मान बढ़ाया। राजकीय इंटर कॉलेज से रोहित कुमार प्रथम,सत्यम त्रिवेदी द्वितीय, अमरीन तृतीय,चित्रकला में रिया सिंह प्रथम सुरभि वर्मा,गार्गी राठौर,सिटी जीआईसी से सत्यम चतुर्वेदी,साहिल नवाब अली,अर्पित मिश्रा,अजय कुमार,अमन सिंह,गौरव शर्मा, उत्कर्ष अवस्थी को भी सम्मानित किया गया