बोर्ड में नहीं थी पहचान इसलिए नहीं बना कप्तान:हरभजन

# ## Game

(www.arya-tv.com)इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व ऑफ स्पिनर ने कभी उनको टीम इंडिया का कप्तान न बनाए जाने वाली बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन का ऐसा कहना है कि वह BCCI में किसी को नहीं जानते थे, शायद इसलिए ही टीम के कैप्टन नहीं बनाए गए।

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान
हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। हाल ही में हरभजन से कभी भारतीय टीम का कप्तान न बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- हां, कोई कभी मेरी कप्तानी के बारे में सवाल नहीं करता। मैं BCCI में किसी ऐसे इंसान को नहीं जानता था, जो कप्तानी को लेकर मेरा नाम आगे रख सके या मेरी बात बढ़ा सके।

हमें अब इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए

उन्होंने आगे कहा- यदि आप बोर्ड में किसी पॉवरफुल सदस्य के फेवरेट नहीं है, तो आपको ऐसा सम्मान नहीं मिल सकता। लेकिन हमें अब इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए। मुझे पता है कि मैं भारत की कप्तानी करने में सक्षम था, क्योंकि हम बहुत सारे कप्तानों का मार्गदर्शन करते थे। मैं भारत का कप्तान होता या नहीं, कोई बड़ी बात नहीं। अगर मैं अपने देश के लिए कप्तान नहीं बन पाया तो मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे एक खिलाड़ी के रूप में देश की सेवा करने में हमेशा खुशी मिली।

हरभजन की कप्तानी में मुंबई ने जीता पहला खिताब
हरभजन सिंह को भले ही भारतीय टीम का कप्तान न बनाया गया हो, लेकिन वह IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे। साल 2011 मुंबई ने उन्हीं की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था। IPL में भज्जी ने 20 मैचों में कप्तानी की, इसमें उन्होंने 10 मुकाबले जीते और 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

 टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच
भज्जी निकनेम से मशहूर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं।