इंफ्लुएंजा वायरस को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक आज

# ## National

(www.arya-tv.com) इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को लेकर केजरीवाल सरकार आज दोपहर 12 बजे दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक करेगी। जिसमें CM अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे। इस बैठक में H3N2 के मामलों से निपटने के उपायों के बारे में चर्चा होगी।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान स्क्रीनिंग करवाने की बात कही थी। हालांकि मास्क लगाने को अनिवार्य नहीं किया गया। उन्होंने 5 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी।

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट पर जब सीएम केजरीवाल से इस वायरस के फैलने के बारे में सवाल किया था तो उन्होंने कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। DDMA की बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक पहले यह बैठक गुरुवार को होनी थी, लेकिन इसे शनिवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

भारत के कई राज्यों में फैल चुका यह वायरस
दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस के पैसेंट मिल चुके हैं। गुरुवार तक इस वायरस से देश में 10 लोगों की मौत हो चुकीं हैं। इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र हुआ है। यहां गुरुवार तक स्वाइन फ्लू और H3N2 के कुल 352 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें H3N2 से पीड़ित मरीज 58 मरीज हैं।

इंफ्लूएंजा के 79% सैंपल्स में मिला H3N2 वायरस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि लैब में टेस्ट किए गए इंफ्लूएंजा सैंपल्स में से लगभग 79% में H3N2 वायरस पाया गया है। इसके बाद 14% सैंपल्स में इंफ्लूएंजा बी विक्टोरिया वायरस पाया गया है और 7% में इंफ्यूएंजा ए H1N1 वायरस पाया गया है। H1N1 को आम भाषा में स्वाइन फ्लू भी कहा जाता है। मंत्रालय का कहना है कि मार्च एंड से H3N2 वायरस के मामले कम होने लगेंगे।