गुजरात: रुझानों में भाजपा की एकतरफा बढ़त, 145 सीटों से चल रही सबसे आगे

# ## National

(www.arya-tv.com) गुजरात विधानसभा के मतगणना के रुझान आने शुरु हो चुके हैं और भाजपा एकतरफा बढ़त बनाएं हुए है। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। इनमें भाजपा 145 सीटों से आगे चल रही हैै।

विधानसभा के रुझानों में भाजपा जहां बहुमत से कहीं आगे निकल गई है वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का बुरा हाल है। कांग्रेस 25 और आम आदमी पार्टी 8 सीटें मिलती हुई नजर आ रही है।

इधर, निर्दलीय और अन्य कैंडिडेट्स के खाते में 4 सीटें जाती दिख रही हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2022 के दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ हैं। 1 दिसंबर को 60.20 और 5 दिसंबर को 64.39 फीसदी लोगों ने मतदान किया था।

आपको बता दें कि गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया भाजपा उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं। चुनाव के दौरान अपनी जीत का दावा करने वाले गोपाल इटालिया कतरगाम की विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।