पान मसाला कारोबारी की दुकान पर GST का छापा, लाखों की कर चोरी का हो सकता है खुलासा

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) कुशीनगर के रामकोला में जीएसटी की छापेमारी से हड़कम्प मच गया. टैक्स चोरी की शिकायत पर जीएसटी की टीम बुधवार को अचानक पान मसाला कारोबारी के ठिकाने पर पहुंच गई. ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी के नेतृत्व में लगभग 7 घंटों तक टीम ने दुकान में कागजात को खंगाला. टीम में शामिल जीएसटी अधिकारी मीडिया से बचते नजर आए. कार्यवाही को गोपनीय रखा गया था. नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि कर चोरी पचास लाख की पकड़ी गई है.

पान मसाला कारोबारी की दुकान पर जीएसटी का छापा

दोपहर पुरानी बाजार में भास्कर नाथ पान मर्चेंट नामक दुकान पर जीएसटी टीम ने दस्तक दी. जीएसटी छापेमारी की खबर मिलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया. दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे. भास्कर नाथ निगम पान मसाले का थोक का व्यापार करते हैं. पान मसाले के कारोबार का दूसरा बड़ा केंद्र रामकोला है. कुछ दिनों पहले पान मसाले का एक अवैध कारखाना संचालित हो रहा था. जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने अवैध कारखाने पर छापेमारी की कार्रवाई की थी. आज कार्रवाई करने पहुंची जीएसटी टीम ने दुकान के कागजातों में दर्ज स्टॉक की जांच पड़ताल की

कर चोरी के शक में टीम ने घंटों किए कागजात की जांच 

 ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी सुनील वर्मा ने बताया कि कर चोरी की शिकायत को जांचने का आदेश मिला था. आदेश मिलने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. दस्तावेज में कर चुराने के लिए हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी के बाद दस्तावेजों को दुकान से जीएसटी की टीम साथ ले गई है. कार्रवाई के दौरान आसपास लोगों की आवाजाही मनाही कर दी गई थी.