बढ़ते हुए कोरोना केस ने बढ़ाई चिंता, स्कूल कालेजों में शुरू होगी जांच

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com)  जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन दहाई का आंकड़ा छूने लगी हैं। ऐसे में शासन ने समीक्षा करते हुए सैंपलिंग बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं। पूर्व में प्रतिदिन तीन हजार सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर फिर से काम शुरू करने के लिए कहा गया है। सीएमओ डा. एसके गर्ग ने इस संबंध में जूम मीटिंग कर सभी एमओआइसी व अधीनस्थों को निर्देशित किया है। आज से स्कूल और कालेजों में कोरोना की जांच की जाएगी।

 सीएमओ डा. सुधीर कुमार गर्ग ने रविवार को अवकाश के चलते सभी सीएचसी प्रभारियों को जूम एप पर जुड़ने के निर्देश दिए। जूम एप पर बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण दर में इजाफा हो रहा है।

ऐसे में संक्रमितों की संख्या फिर न बढ़े, इसके लिए सभी अपने अपने क्षेत्र में सैंपलिंग का कार्य बढ़ा दें। सभी सीएचसी प्रभारियों को सीएचसी में सुबह दस बजे से सैंपलिंग शुरू कराने के लिए कहा। इसके अलावा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में 15 और 16 मार्च को जिले के सभी स्कूल और कालेजों में छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं, बस चालक, परिचालक, लिपिकों, सफाई कर्मियों आदि की सैंपलिंग कराने को कहा।

सीएमओ डा. एस के गर्ग ने बताया कि त्योहार भी नजदीक है, ऐसे में जल्द से जल्द सैंपलिंग के कार्य को बढ़ाया जाए, जिससे त्योहार के दौरान कोई विघ्न न आए। इस पर सभी सीएचसी प्रभारियों ने सोमवार से सैंपलिंग के कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया।