BBAU में हुआ स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन

Lucknow
  • आजादी, वीरों द्वारा मिली विरासत है जिसे हमें संजोकर रखना है – आचार्य संजय सिंह

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शहीदों को नमन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय कुलपति द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई व इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। एनएसएस , एनसीसी व विश्वविद्यालय की अन्य सुरक्षा टुकड़ियों की ओर से परेड के माध्यम से‌ राष्ट्रीय ध्वज को‌ सलामी दी गई।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने आजादी के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा, यह आजादी हजारों वीरों की शहादत का परिणाम है जो हमें एक विरासत के रूप में मिली है। इसलिए भारत माँ की उन अमर संतानों को याद करना अत्यंत आवश्यक है और हमें यह आत्म विश्लेषण करना होगा कि किस प्रकार इस आजादी को आगे आने वाली‌ पीढ़ियां बरकरार रख सकती है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह ने आजादी के इतिहास में महापुरुषों के अतुलनीय योगदानों से सभी को परिचित कराया।

इसके अतिरिक्त एनएसएस की छात्रा स्वाति यादव को राजपथ पर होने वाली परेड में शामिल होने के उपलक्ष्य में एनएसएस गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। मंच संचालन का कार्य डाॅ०(कैप्ट.) राज श्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ० विनीता सिंह, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो० राणा प्रताप सिंह, डीएसडबल्यू प्रो० बी एस भदौरिया, सीओई प्रो० विक्रम सिंह यादव, प्राक्टर प्रो. संजय कुमार, सभी विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एनएसएस व एनसीसी के विद्यार्थी‌ व विश्वविद्यालय के अन्य छात्र- छात्रायें मौजूद रहें। कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के कुलपति व अन्य शिक्षकगणों द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया।