BBAU में हुआ प्रदर्शनी का आयोजन

Lucknow

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 14 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव समिति, 67 यू पी बटालियन और 20 यू पी गल्र्स बटालियन एन सी सी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में विभीषिका स्मरण दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। साथ ही माननीय कुलपति द्वारा शिक्षकगण, अधिकारियों, सुरक्षा कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को तिरंगा ध्वज वितरित किया गया।

माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा 14 अगस्त 2021 को ट्वीट किया गया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को मनाया जाएगा। क्योंकि देश के बटवारा के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता है और किस प्रकार नफरत और हिंसा को वजह से लाखो बहनों और भाइयों को विस्थाफित होना पड़ा और अपनी जान तक गवानी पड़ी। इसी संदेश के साथ विश्वविद्यालय में लगभग 50 से अधिक पोस्टर लगाए गए और सभी को देशभक्ति की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ० अश्वनी कुमार सिंह, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो० राणा प्रताप सिंह, आजादी का अमृत महोत्सव समिति की चैयरपर्सन प्रो० शिल्पी वर्मा, प्रो० नवीन अरोरा, प्रो० केएल महावर, प्रो० एमपी सिंह, प्रो० संजय कुमार, प्रो० एम एल मीणा, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डाॅ० राज श्री, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डाॅ० मनोज कुमार डड़वाल, डाॅ० पवन कुमार चैरसिया, डाॅ० नरेन्द्र कुमार, डाॅ० सोमिपैम एवं एनसीसी व एनएसएस के छात्र- छात्रायें मौजूद रहें।