ग्रामीण आदि रिसर्च और वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित का विस्तार कर्नाटक में आरंभ

National

(www.arya-tv.com) नवी मुंबई के कोपर खैराने स्थित ग्रामीण आदि रिसर्च और वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा अपना विस्तार कर्नाटक में भी आरंभ कर दिया गया है। विभिन्न सोसाइटीज में बच्चों को व्यक्तिगत स्तर पर मिट्टी और पौधे दोनों से जुड़ाव हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही है। हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में हनुमान चालीसा का वितरण एवं प्रतियोगिता, श्रीमद्भगवद्गीता का अंग्रेज़ी, कन्नड़ एवं हिंदी भाषा में वितरण एवं श्लोक प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित की जाती रही है।

इसके अतिरिक्त बेंगलुरु से 70 किलोमीटर दूर कनकपुरा नामक ग्राम स्थित डिवाइन यूफोरिया मैनेज्ड लैंड में में भूखंड का चयन भी किया गया है। जहां पर शिवशक्ति मंदिर, यज्ञशाला शोध, ध्यान कक्ष एवं ग्रामीण परिवेश के निवास विकसित किए जाएंगे।

इस संदर्भ में गर्वित के अध्यक्ष विपुल लखनवी ने बेंगलुरु में गर्वित के सलाहकार प्रतिष्ठ एडवोकेट रंगास्वामी एवं डिवाइन यूफोरिया मैनेज्ड फार्मलैंड के मलिक अनुराव से भेंट वार्ता की। इस वार्ता का मुख्य विषय था कि भविष्य में गर्वित की क्या योजनाएं होनी चाहिए और वर्तमान योजना को किस प्रकार साकार रूप प्रदान किया जाए। यह वार्ता बहुत ही सफल एवं परिणामदाई रही।

इस वार्ता में यह निष्कर्ष निकाला गया कि गर्वित के माध्यम से बेंगलुरु में भी सनातन के प्रचार एवं प्रचार हेतु प्रयास करना चाहिए एवं गर्वित की आने वाले परियोजना में सभी को मिलकर सहयोग देना चाहिए। क्योंकि यह अपनी तरीके का एक अलग सनातन स्थल बनकर रहेगा। कुल मिलाकर यह वार्ता गर्वित की परियोजना को एक ठोस आधार प्रदान करेगी।

ट्रस्ट के प्रचार एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में उत्साही एवं युवा संयोजक जो गर्वित के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रयासरत हैं। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश में डॉ. अजय शुक्ला एवं तेलंगाना में डॉ. अतुल सेन का नाम प्रमुख है।