ABVP के WOSY द्वारा विदेशी छात्रों के लिए आयोजित किया गया “ग्रेजुएशन एवं फेयरवेल कार्यक्रम”

Lucknow
  • अभाविप के WOSY द्वारा विदेशी छात्रों के लिए आयोजित किया गया “ग्रेजुएशन एवं फेयरवेल कार्यक्रम”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विश्व छात्र एवं युवा संगठन (WOSY) के द्वारा आज लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित “विश्वकर्मा ऑडिटोरियम” में विश्विद्यालय के उत्तीर्ण हो रहे स्नातक, परास्नातक प्रवेश किया एवं शोध के विदेशी विद्यार्थियों के लिए “ग्रेजुएशन एवं फेयरवेल कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही एवं विशिष्ट अथिति के रूप में विश्व छात्र एवं युवा संगठन (WOSY) के राष्ट्रीय महामंत्री शुभम गोयल उपस्थित रहे।

विश्व छात्र एवं युवा संगठन (WOSY) द्वारा आयोजित की गई “ग्रेजुएशन एवं फेयरवेल कार्यक्रम” में 12 देशों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया, जिसमें तंजानिया, मालवी, युगांडा, श्रीलंका अफगानिस्तान, मॉरीशस, नेपाल, वियतनाम, थाईलैंड, नामीबिया, इंडोनेशिया तथा बांग्लादेश के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें विदेशी छात्रों द्वारा उनके देश की संस्कृति को गायन व नृत्य के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय छात्र सलाहकार प्रो. आर.पी. सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय की डी.एस.डब्लू. संगीता साहू, ब्लॉसम फाउंडेशन के निदेशक शशि प्रताप सिंह समेत कई अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।