राज्यपाल आनंदीबेन पटेल: श्रमिक अपने हुनर व मेहनत पर अपने प्रदेश का करे विकास, क्यों जाए वो और कही?

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यह सवाल डा. भीमराव आंबेडकर विवि द्वारा आयोजित वेबीनार में उठाया। वेबीनार की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने रिवर्स माइग्रेशन एंड रूरल डवलपमेंट इन उत्तर प्रदेश विषय पर अपने विचार रखे। जो कामगार या श्रमिक अपने हुनर व मेहनत से अन्य स्थानों पर जाकर वहां का विकास करते हैं, वे अपने प्रदेश में रहकर भी अपने रोजगार को सुचारू रूप से चलाकर अपने प्रदेश का विकास क्यों नहीं कर सकते? उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर ग्रामीण व्यवस्था के विकास के लिए कटिबद्ध है जिससे पुन  पलायन को रोका जा सके और सुदृढ़ वायवस्था की निर्मिती हो। इसके लिए बदली हुई परिस्थितियों में घर वापसी कर रहे श्रमिकों को उनकी कुशलता के अनुरुप रोजगार दिलाना, उनके स्वास्थ्य एवं खानपान की प्रभावी व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता है।

हम मिले ये जरूरी नहीं दिल से दिल मिले तो ईद मुबारक हो

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो.जीसी त्रिपाठी ने वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर राष्ट्र ही दीर्घकाल तक रह सकता है। उन्होंने राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी पर बल देने की बात कही। प्रो. त्रिपाठी ने मनरेगा के माध्यम से आधारभूत ढाँचा विकसित करने का सुझाव भी दिया। वेबीनार को संबोधित करते हुए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा के कुलपति प्रो. बीपी शर्मा ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अर्थव्यवस्था के स्वदेशी माॅडल पर बल दिया।

शराब पीकर आया पिता बेटियों के शोर मचाने से पत्थर से कूंच डाला दोनों की मौत

उन्होंने कहा कि स्थानीय सर्वेक्षण करवाकर स्थानियता की विशिष्टता के अनुरुप ब्रांड विकसित किए जाएं, जिससे रोजगार सर्जन एवं आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड आर्थिक परिषद के अध्यक्ष प्रो. रवि श्रीवास्तव ने ऐसी प्रभावी प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया जिसका आधार स्थानीय हो। उन्होंने प्रत्येक राज्य में श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात भी कही। वेबीनार के प्रारंभ में आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक मित्तल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं वेबीनार में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।

लॉकडाउन के 62 दिनों बाद घरेलू विमान उड़ाने की छूट, सफर करने वालों के लिए ये खास खबर

तत्पश्चात् वेबीनार की समन्वयक डीएस काॅलेज अलीगढ़ के अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डा. इंदु वार्ष्णेय जी ने विषय प्रवर्तन किया। इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक एवं वेबीनार के तकनीकी समन्वयक प्रो वी. के. सारस्वत एवं उनकी टीम ने वेबीनार में तकनीकी सहयोग किया। आईक्यूएसी के निदेशक एवं वेबीनार के आयोजन सचिव प्रो अजय तनेजा ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया। वेबिनार में उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड इकाॅनामिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो0 रवि श्रीवास्तव, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा के कुलपति प्रो0 बी0पी0 शर्मा, उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 जी0सी0 त्रिपाठी, आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अशोक मित्तल के साथ अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपसि्थत थे।

हम मिले ये जरूरी नहीं दिल से दिल मिले तो ईद मुबारक हो