गांवों में स्टेडियम व ओपेन जिम बनाकर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दे रही सरकार -केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने, दक्ष,और सक्षम बनाने के लिए ग्रामीण अंचल में खेलकूद का आधारभूत ढ़ाचा मजबूत करने के लिए मनरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण अंचल में खेल मैदान बनाये जा रहे हैं। गांवों में स्टेडियम व ओपेन जिम बनाकर खेल प्रतिभाओं को सरकार प्रोत्साहन दे रही है।युवा पीढ़ी गांवो के खेल मैदानों से निखर और संवर कर अपने गांव घर का नाम रोशन करेंगी और गांवों की खेल प्रतिभाएं, दुनिया में भारत का परचम लहरायेगीं।मनरेगा योजनान्तर्गत स्टेडियम,ओपेन जिम, खेल मैदान और पार्क गांवों में बनाये जा रहे हैं और इनका उपयोग भी किया जा रहा है।

ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि खेलों के महत्व व महत्ता के दृष्टिगत मनरेगा के तहत लक्ष्य से कहीं अधिक पार्कों व स्टेडियम का निर्माण कराया गया है और उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष के अन्त तक लक्ष्य से दो गुना खेल मैदानों का निर्माण हो जायेगा। वर्तमान वर्ष 2022-23 के श्रम बजट में 5516 खेल मैदान बनाने का लक्ष्य से कहीं अधिक 8226 खेल मैदान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । विभिन्न विभागों के साथ अभिसरण के अंतर्गत मनरेगा खेल मैदानों को मनरेगा पार्क के रूप में भी विकसित किया जा रहा है, जिसमे बुज़ुर्गों के लिए घूमने/टहलने के साथ साथ बच्चों के मनोरंजन हेतु झूलों का एवं किशोरों हेतु ओपेन जिम का निर्माण भी कराया जा रहा है वर्ष 2018 से अब तक प्रदेश में 21168 खेल मैदान का निर्माण मनरेगा योजना अंतर्गत कराया गया है, जानकारी के अनुसार वर्ष 2018-19 में 1236 वर्ष 19-20 में 2242, वर्ष 20-21 मे 4173, वर्ष 21- 22 में 5291 और 2022-23 में 8226 खेल मैदान/पार्कों का निर्माण किया गया है।