Google Meet को मिला अब नया अपडेट, मीटिंग होस्ट को मिलेंगे ये एक्स्ट्रा कंट्रोल

# ## Technology

(www.arya-tv.com) Google Meet की तरफ से नया फीचर अपडेट दिया गया है। जिससे होस्ट मीटिंग ज्यादा बेहतर तरीके से कंट्रोल कर पाएगा। इससे पहले तक Google Meet के सभी यूजर्स के पास माइक और कैमरा कंट्रोल रहता था। जिससे कई बार मीटिंग के दौरान व्यवधान पैदा हो जाती थी।

जिससे निपटने के लिए कंपनी की तरफ से होस्ट को कैमरा और माइक्रोफोन ऑफ करने का ऑप्शन दिया गया है। ऐसे में अगर मीटिंग के दौरान मीटिंग का होस्ट चाहे, तो मीटिंग के सभी यूजर्स का कैमरा और माइक्रोफोन ऑफ कर सकता है।

अब कैमरा व माइक्रोफोन्स फीचर डिफॉल्ट तौर पर किया जाएगा म्यूट

Google Meet का माइक्रोफोन व कैमरा फीचर डिफॉल्ट तौर पर लॉक कर दिया जाएगा। जिसके कारण होस्ट इसे मीटिंग के दौरान आसानी से ऑन कर सकेगा। ये भी बताया गया है कि अब Google की तरफ से Google Meet में लाइव स्पीच ट्रांसलेशन कैप्शन फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। लाइव कैप्शन फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक होगा, जिन्हें दिखने में समस्या है। साथ ही जिन यूजर्स को पढ़ने में दिक्कत है।