मेरठ में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग: 8 लाख का माल जलकर राख

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के पूर्वा आहिरान स्थित फर्नीचर शोरूम में शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। दमकल की टीम ने तीन फायर टेंडर की मदद से करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा आठ लाख रुपए का माल जलकर राख हो चुका था। पुलिस और दमकल की टीम प्रथम दृष्टया आग की वजह शॉर्ट सर्किट मान रही है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक स्थित पूर्वा आहिरान में हुमा फर्नीचर शोरूम है। इसके सामने गली में गोदाम है। अचानक देर रात गोदाम से धुआं निकलने लगा। स्थानीय लोगों ने शोरूम मालिक को घटना की जानकारी दी। उन्होंने लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया तो आग और भड़क गई। आनन-फानन में पहुंचे दमकल विभाग के एक के बाद एक तीन फायर टेंडर ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। शोरूम मालिक के अनुसार शोरूम में रखा आठ लाख रुपये का माल जल गया।

आग लगने की सही वजह पता करें

प्रथम दृष्टया दमकल और पुलिस की टीम शोरूम में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानकर चल रही है। शोरूम मालिक का कहना है कि उसने गोदाम और शोरूम में बेहतर वायरिंग के साथ शट डाउन की व्यवस्था की है। ऐसे में आग कैसे लग सकती है।

आग के मुहाने पर शहर, 250 को नोटिस

देश में आग लगने की बड़ी खबर कभी भी प्रकाश में आ जाती है। हाल ही में दिल्ली और कानपुर में आग लगने से बड़ी हानि हुई हैं। इसके बावजूद मेरठ में कई बिल्डिंग मालिक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। फायर ब्रिगेड ने 250 बिल्डिंग मालिकों को नोटिस दिया हैं।

दमकल विभाग के पास यह हैं संसाधन

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के पास 11 फायर टेंडर, तीन बुलेट बाइक, जो तंग गलियों में जाकर आग बुझा सके। एक फोम टेंडर और चार वाटर मिस्ट हैं। इसके अलावा परतापुर, मवाना और सरधना स्टेशन पर भी फायर टेंडर की व्यवस्था है।