असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में महिलाओं के लिए अच्छा मौका, इस तरह करें आवेदन

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर शुरू होने जा रही भर्ती में महिला अभ्यर्थियों के लिए 150 पद आरक्षित किए गए हैं। क्षैतिज आरक्षण के विवाद को लेकर ही विज्ञापन संख्या-50 की भर्ती लंबे समय से फंसी हुई थी।

क्षैतिज आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 25 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 61 पद आरक्षित किए गए हैं, जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के तहत 25 पद आरक्षित हैं। महिलाओं के लिए सर्वाधिक 25 पद भूगोल विषय में आरक्षित किए गए हैं। वहीं, 23 पद रसायन विज्ञान विषय में आरक्षित हैं।

गणित एवं भौतिक विज्ञान विषय में 18-18 पद, वाणिज्य में 14 पद आरक्षित हैं। वहंीं, दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सर्वाधिक छह-छह पद हिंदी एवं रसायन विज्ञान विषय, पांच-पांच पद अंग्रेजी एवं भूगोल, चार-चार पद अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र एवं बीएड में आरक्षित हैं।

इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के तहत सर्वाधिक तीन पद रसायन विज्ञान विषय में आरखित हैं। वहीं, कुल 2002 पदों में सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1728 पद और महिला महाविद्यालयों में 274 पद हैं। सहशिक्षा महाविद्यालयों में सर्वाधिक 151 पद रसायन विज्ञान विषय, 139 पद भूगोल, 125 पद हिंदी, 102 पद हिंदी विषय हैं। वहीं, महिला महाविद्यालयों में सर्वाधिक सर्वाधिक 37 पद हिंदी विषय में हैं, जबकि अंग्रेजी विषय में 31 पद हैं।