सीतापुर में मर्डर और खुलासा:8 दिन से लापता युवक का गन्ने के खेत में मिला शव

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रविवार को पुलिस बीते 8 दिनों से लापता युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, युवक की उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को खेत में दफन कर दिया था। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर शव बरामद किया है।

बाइक से घर से निकला था युवक

यह घटना रेउसा थाना क्षेत्र की है। यहां के ग्राम बाजारपुरवा निवासी रामू 12 सितंबर से लापता चल रहा था। वह बाइक पर सवार होकर घर से निकला था, इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। पत्नी आरती ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब पता नहीं चला तो 16 सितंबर को थाने पर रामू की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो गांव की ही एक महिला से उसके अवैध संबंधों का पता चला।

आखिरी बार प्रेमिका से हुई बातचीत

पुलिस की जांच में 12 सितंबर को आखिरी कॉल में इसी महिला के साथ रामू की बातचीत पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने महिला से मामले में पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक रामू से आखिरी बार फोन पर बातचीत करने वाली महिला नीलम से जब गहराई से पूछताछ की गई तो उसने पति अनिल के साथ मिलकर रामू की गला दबाकर हत्या करने का जुर्म कबूल किया।

बहाने से बुलाया, शादी के पहले से था प्रेम संबंध

पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपित महिला का पहले से प्रेम संबंध था और महिला पति से आंख मिचौली करके अपने प्रेमी (मृतक) से मिलने जाया करती थी। पत्नी की इस करतूत के बारे में जब पति को भनक लगी तो पति आग बबूला हो गया और पत्नी से फोन करके उसके मायके हिम्मतपुरवा गांव के बाहर प्रेमी को गन्ने के खेत में बुलवाया और दोनों ने मिलकर प्रेमी को रास्ते से हटा दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित पति-पत्नी ने पहले गला दबाकर उसकी हत्या की फिर उसे गन्ने के खेत में दफना दिया था। एडिश्नल एसपी के मुताबिक बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के साथ ही उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।