- गर्वित द्वारा वर्ष भर कन्या सशक्तिकरण हेतु कन्या पूजन का आयोजन
नवी मुंबई कोपर खैराने स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के द्वारा अब वर्ष भर बच्चियों के सशक्तिकरण हेतु उनका भोजन और पूजन आयोजित किया जाएगा। गर्वित के ट्रस्टी विपुल लखनवी जी के अनुसार मां शक्ति के पूजन हेतु अष्टमी नवमी और चतुर्दशी शुभ तिथियां मानी जाती है और चूंकि मैं स्वयं अष्टमी नवमी चतुर्दशी को वर्षों तक मां दुर्गा का उपवास करता आया था इस कारण में इसकी महत्ता जानता हूं।
वर्तमान में हिंदुओं को शक्ति की बेहद आवश्यकता है और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व भर में घूम कर सनातन की शक्तियों को जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं। कहीं कहीं पर तो 75 वर्षों बाद पहली बार पूजा हो पाई है जिसको की नरेंद्र मोदी जी ने किया! ढाका का ढाकेश्वरी मंदिर जहां पर 50 साल बाद जब मोदी जी गए तो पूजा की। इसी भांति कश्मीर का शारदा मंदिर भी 50 वर्षों बाद खुल पाया और वहां पर पूजन हुआ। देश के तमाम शक्ति पीठ जिनका की जीर्णोधार नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से हुआ और वहां पर शक्तियां निश्चित रूप से जागृत हुई होगी।
इन तिथियां की महत्ता को समझते हुए वर्तमान में हर अष्टमी को गर्वित ने चयनित किया है जब कन्या पूजन और भोजन किया जाएगा जिसको की यदि जनता का सहयोग मिला तो चतुर्दशी को भी आरंभ किया जाएगा और बाद में नवमी को भी।
फिलहाल तो कॉपर करने स्थित गर्वित के मुख्यालय में 9 दिन से कन्या पूजन और भोजन चल रहा है और अन्य स्थानों पर भी यह योजना कार्यकाल हो रही है।