गंज टेलर का शोरूम हजरतगंज में खुला, 40 वर्ष पुनारा खानदानी पेशा अब हुआ गुलजार

Lucknow
  • गंज टेलर का शोरूम हजरतगंज में खुला, 40 वर्ष पुनारा खानदानी पेशा अब हुआ गुलजार

लखनऊ में हजरतगंज इलाके का नाम हर कोई जानता है। वहीं पर एलडीए की पार्किग के गेट पर गंज टेलर की कपड़े की दुकान है। जिसके मालिक एस.हसन हैं। हसन साहब सिर्फ टेलर नहीं बल्कि कई गुणों में निपुण हैं। हसन की गंज टेलर की दुकान में सारी पार्टियों नेता अपने कपड़े सिलवाते हैं। गंज टेलर की सदरी की बात करें तो लखनऊ में शायद ही ऐसी सदरी कोई सिल पाता है इस बात की गारंटी है। शादी के कपड़े, कुर्ते, पेंट, सर्ट किसी प्रकार की भी सिलाई हो गंज टेलर सभी प्रकार के कपड़ों को ग्राहकों के अनुसार सिल कर देता है। इस पेशे में इनके बड़े बेटे सफीर अहमद के साथ अन्य बेटे इनका साथ निभाते हैं।