(www.arya-tv.com) पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हजरत जीपीओ पार्क में स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत बैठकर गांधी के प्रिय भजनों को सुना।इसके बाद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम पहुंचे और भवन में बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और चरखा चला कर सूट काता। खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए गांधी आश्रम से कुर्ते के कपड़े भी खरीदे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ,लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल,सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा , डॉ महेंद्र सिंह,विधायक नीरज बोरा,एम एलसी पवन सिंह चौहान, अवनीश सिंह, रामचंद्र प्रधान, व प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे और बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेशवासियों की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।सत्य अहिंसा का मार्ग श्रद्धेय बापू ने भारतवर्ष को दिखाया आज सारी दुनिया उसका अनुसरण कर रही है। महात्मा गांधी जी के स्वच्छता मिशन को धरातल पर उतारने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं । स्वच्छता पखवाड़े में जन सामान्य को जोड़कर स्वच्छता का मिशन पूरा रहे हैं।
बापू ने राष्ट्र के लिए जो सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी लोगों से अनुरोध किया कि हाथ से बने खादी वस्त्रो का प्रयोग करें जिससे गरीबों, वंचितों व मजदूरों को रोजगार मिलेगा और प्रत्येक भारतवासी में भारतीयता की भावना जागृत होगी।
इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री शास्त्री भवन एनएफसी पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहां उपस्थित स्वच्छता कर्मियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और लखनऊ और प्रदेश को स्वच्छ बनाने मे दायित्व निर्वहन के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ, प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, अमोद कुमार लखविंदर सिंह और मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, ऋषि शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।