Gadar-2 Trailer Review: कटोरा लेकर घूमोगे…भीख भी नहीं मिलेगी, दमदार डायलॉग्स के साथ गदर-2 का ट्रेलर रिलीज

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान की जमीन पर सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी दर्शकों को खुब पसंद आता है। गदर: एक प्रेम कथा फिल्म 2001  में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे।

22 साल बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा फिर से तारा सिंह को पाकिस्तान भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। बस इस बार तारा सिंह यानी सनी पाजी अपनी सकीना मैडम को नहीं, बल्कि अपने बेटे जीते को लेने जाएंगे। फिल्म में जीते का किरदार उसी चाइल्ड एक्टर ने निभाया है जो पहली मूवी में सनी देओल का बेटा बना था।

गदर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट 2 सेकंड के ट्रेलर में सनी देओल को देखने के बाद वही 22 साल पुराने वाले तारा सिंह की याद आ जाती है जो अकेले पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख देता है। सीक्वल को बनाने में मेकर्स ने काफी लंबा समय तो ले लिया, लेकिन 22 सालों के बाद भी सनी देओल ट्रेलर में उसी जज्बे में दिखे हैं।

फिल्म की कहानी नई नहीं है, बल्कि गदर के आगे की कहानी को बढ़ाकर दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर आपको तकनीकी मोर्चों पर जरूर कहीं हल्का लग सकता है। मगर जिस इमोशन को पिरोकर इस मूवी के सीक्वल को बनाया गया है। वो छोटी-मोटी कमियों पर पर्दा डालने के लिए काफी है।

ट्रेलर में एक सीन है, जिसमें पाकिस्तानी सेना का एक अफसर तारा सिंह से कहता है कि बहुत जुल्म कर लिए तुम लोगों ने हिंदुस्तान में मुसलमान भाइयों पर, हम उन्हें आजादी दिलाएंगे। इसपर तारा सिंह कहते हैं कि किससे आजादी दिलाओगे तुम। अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिलेगा हिन्दुस्तान में बसने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा।

इसके बाद जो सनी पाजी अपनी दमदार आवाज में बोलते हैं उसे सुनने के बाद पाकिस्तान में फिर आग लगने वाली है। क्योंकि अभी पाकिस्तान की हालत कुछ वैसी ही बनी हुई है। सनी देओल कहते हैं किे कटोरा लेकर घूमोगे…भीख भी नहीं मिलेगी।

इस सीन को देखने के बाद 2001 के गदर की उस सीन की याद आ जाती है, जहां पर हैंडपंप उखाड़ने से पहले सनी देओल हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगाते हैं और अशरफ अली यानी अमरीश पुरी से कहते हैं, आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है उससे हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।

ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जो कईयो के रोंगटे खड़े कर देगा। लेकिन फिल्म में आपको एक कमी जरूर खल सकती है। वह है दिग्गज अमरीश पुरी का विलेन वाला रोल। जो देखने को नहीं मिलने वाला।

बात अगर सकीना यानी अमीषा पटेल की करे तो उन्हें सनी तारा सिंह के साथ ट्रेलर में पाकिस्तान जाते हुए नहीं दिखाया गया है। बात उनकी एक्टिंग की करे तो ट्रेलर में वह पुरानी वाले तारा सिंह की सकीना मैडम नहीं लगती। इस के अलावा ट्रेलर में गदर 2 की पूरी कहानी को नहीं दिखाया गया। इसका मतलब तो साफ है फिल्म में कई सरप्राइज तो अभी बाकी हैं जो आपको 11 अगस्त को देखने को मिलेंगे।