फ्यूचर ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत: नहीं जब्त होगी ग्रुप की संपत्तियां

Business

(www.arya-tv.com)सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर ग्रुप की संपत्ति जब्त करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। फ्यूचर रिटेल और फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर किशोर बियानी को इससे बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल जज वाली बेंच ने इसी साल मार्च में फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों- फ्यूचर रिटेल और फ्यूचर कूपन की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था।

रिलायंस रिटेल में फ्यूचर रिटेल के मर्जर की डील का मामला

अमेजन की अपील पर फ्यूचर ग्रुप के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही सभी कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने आज रोक लगा दी। अमेजन ने सिंगापुर के इमर्जेंसी आर्बिट्रेटर अवॉर्ड को लागू कराने की अपील दिल्ली हाई कोर्ट में थी। अवॉर्ड में फ्यूचर ग्रुप को रिलायंस रिटेल के साथ 24,731 करोड़ रुपए की मर्जर डील करने से रोका गया है।