2021 में धमाकेदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं ये पॉपुलर स्टार्स

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड इंडस्ट्री से इन दिनों कई बड़े चेहरे गायब हैं। कुछ सितारें ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त होने के बाद पर्दे से दूर हैं तो कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद बड़े कमबैक के इंतजार में हैं। लेकिन अब साल 2021 में ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इस साल कई पॉपुलर स्टार्स बड़ी फिल्मों से दोबारा फैंस को अपनी झलक दिखाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कौन से सितारे इस साल करेंगे कमबैक-

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आखिरी बार अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो में नजर आए थे। 2018 की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी जिसके बाद से ही एक्टर एक्टिंग से ज्यादा प्रोडक्शन में नजर आ रहे थे। मगर अब शाहरुख की फिल्म पठान और स्पाई यूनिवर्स इसी साल रिलीज होने वाली है। इसके साथ एक्टर एट ली और राजकुमार हिरानी की फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।

उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं उर्मिला मातोंडकर 12 साल बाद फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को कन्फर्म किया है कि वो 2021 में एक्टिंग कमबैक करने वाली हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस ने ईएमआई फिल्म में लीड रोल निभाया था जो साल 2008 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस 2018 की फिल्म ब्लैकमेल में एक डांस नंबर बेवफा ब्यूटी करती दिखी थीं।

शिल्पा शेट्टी

साल 2014 की फ्लॉप फिल्म डिशक्याऊं में नजर आने के बाद जल्द ही शिल्पा अपना बड़ा कमबैक करने वाली हैं। एक्ट्रेस परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रनिता सुभाष स्टारर कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 से वापसी कर रही हैं जो इसी साल रिलीज होने वाली है।

फरदीन खान

ड्रग केस में फंसने के बाद बॉलीवुड छोड़ने वाले फरदीन खान जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। कास्टिंग डायरेक्टर और दिल बेचारा से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में कन्फर्म किया है फरदीन इस साल फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं। बता दें कि फरदीन आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दुल्हा मिल गया में नजर आए थे। 11 साल बाद एक्टर को फिर फिल्मों में देखना फैंस के लिए एक खास तोहफा होगा।