आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कालेज के सीतापुर कैम्पस में फ्रेशर पार्टी का आयोजन आर्य इति के साथ सम्पन्न हुआ

Education UP
  • आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के सीतापुर कैम्पस में आर्य इति का आयोजन
  • मिस्टर आर्य इति दुर्गेश शुक्ला को और मिस आर्य इति शुभांगी शुक्ला को चुना गया।  

(www.arya-tv.com)सीतापुर। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के सीतापुर कैम्पस में फार्मा के  प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी आर्य इति का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से आये गैंडेन गैम्सो, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह, मुख्य अतिथि गैंडेन गैम्सो, प्रो.आदित्य सिंह,डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षाविद् एन.वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में मंच से छात्र—छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के सीतापुर कैम्पस में फ्रेशन पार्टी का आयोजन हमारे फार्मा के  बच्चों में नई ऊर्जा का काम करेगा। विगत वर्षों से इस परम्परा का आयोजन आर्यकुल में होता चला आ रहा है जो कि हर्ष का विषय है।

इसी के साथ अन्य मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित दिल्ली से आये गैंडेन गैम्सो ने अपने संबोधन में आर्यकुल की इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के लिए प्रबंधतंत्र का धन्यवाद दिया और कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को हर विधा में निपुण होना चाहिए। तभी उनका विकास संभव है।

इसके साथ ही कालेज के फार्मा के उपनिदेशक प्रो.आदित्य सिंह ने सीतापुर के छात्र—छात्रओं को लगन से पढ़ने और फार्मा के क्षेत्र में आगे शोध करने की सलाह दी। जिससे मेडिकल क्षेत्र में नयी औषधियों की खोज हो सके। इसके बाद कालेज में बच्चों द्वारा तैयार किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद छात्र—छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद मिस्टर आर्य इति दुर्गेश शुक्ला को और मिस आर्य इति शुभांगी शुक्ला को चुना गया।  

कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं के साथ ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश कुमार तिवारी, प्रो.आदित्य सिंह,डॉ.अंकिता अग्रवाल,प्रधानाचार्य, डॉ.उमेश प्रताप सिंह, सहायक रजिस्ट्रार रोहित कुमार,राजीव कुमार, मोनिका वर्मा, शशि प्रभा, तबस्सुम, ऋषभ शुक्ला, कालेज स्टाफ में अबरार अली,सूरज कुमार यादव उपस्थित रहे।