मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, माफ होगा कर्जदारों का लोन

फ्रांस ने भी दिया पाक को झटका, कश्मीर को बताया द्विपक्षीय मामला

# ## International National

नई दिल्ली। कश्मीर में धारा 370 के खात्मे के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। खबर है कि पाकिस्तान की आईएसआई ने मुजफ्फराबाद में एक कैम्प बनाया गया है। तालिबानी आतंकी माविया खान को यहां खास काम के लिए बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि 40 से 50 आतंकियों को कश्मीर घाटी में भेजने की तैयारी है। आपको बता दें कि मविया खान ने तालिबान में ट्रेनिंग ली है।

उधर पाकिस्तान को फ्रांस ने भी कश्मीर मुद्दे पर करारा झटका दिया है। फ्रांस ने भारत का साथ देते हुए कहा कि ये मामला द्विपक्षीय है। आतंकवाद के खिलाफ जंग के साथ वह भारत के साथ है।

आपको बता दें कि फ्रांस में जी सम्मेलन है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है। इस दौरान फ्रांस ने अपनी मंसा स्पष्ट कर दी है।

क्या कहा पीएम मोदी ने
भारत और फ्रांस का संबंध सैकड़ों साल पुराना है। यह साथ आदर्शों पर टिका है। हम दोनों देशों ने अच्छी अच्छी बातें ही नहीं की, बल्कि ठोस कदम भी उठाए हैं।