कानपुर में एमबीबीएस के चार छात्र पढ़ाई से हुए निलंबित

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल वर्ष के चार छात्रों के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है। छात्रों के इस ग्रुप को बुलेट गैंग नाम से परिसर में जाना जाता है। ये छात्र बुलेट बाइक से परिसर में हुड़दंग मचाया करते थे।

प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने इन्हें हॉस्टल से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही कॉलेज में पढ़ाई से अग्रिम आदेश तक के लिए निलंबित किया है। शनिवार को छात्रों के परिजन आकर उन्हें घर ले गए। प्राचार्य डॉ. आरके कमल ने बताया कि चार छात्र आशुतोष लवानिया, विकास मिश्रा, दिव्यांशु अग्रवाल और सिद्धार्थ चौधरी सुबह तीन बजे परिसर में बुलेट दौड़ा रहे थे।

विभिन्न छात्रावासों के सामने से होते हुए वे गर्ल्स हॉस्टल की तरफ भी गए। पूरे परिसर में हुड़दंग मचाकर सबको डिस्टर्ब किया। इसके बाद जब छात्रावासों के वार्डनों ने उन्हें रोका तो अभद्रता की। वार्डन की रिपोर्ट पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। ये एमबीबीएस फाइनल वर्ष पैरा एल-2 के छात्र हैं। पहले भी इनकी शिकायत मिल चुकी है। रैगिंग की बात से उन्होंने इंकार किया।