पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को हुआ डेंगू, हालत में क्यों नहीं हो रहा सुधार

# ## National

(www.arya-tv.com) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कुछ दिन पहले हुआ था डेंगू। लेकिन उनकी सेहत में धीर धीरे सुधार होता नजर अ रहा है। एम्स के अधिकारियों ने बताया कि 89 वर्षीय कांग्रेस नेता को बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत की बाद में बुधवार शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनको भर्ती कराया गया था।

एम्स ने जानकारी देते हुए कहा है कि उनके एक अधिकारी ने शनिवार को बताया था कि ‘उन्हें डेंगू होने का पता चला है लेकिन अब उनकी प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ रही है और उनकी हालत में कुछ सुधार होता नजर आ रहा है।’ सिंह को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञों की एक टीम की देख रेख में लगाया गया हैं।

अखिर कार पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एम्स पहुंचे चुके है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की थी और इसी साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एम्स के दौरे के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर से भी मुलाकात की थी।