लॉकडाउन में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की पूजा आरती करने में फंसे पूर्व महंत परिवार के सदस्य

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर सड़क पर गुरुवार रात पूजा- आरती करने पर पूर्व महंत परिवार सदस्य लॉकडाउन व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट उल्लंघन में फंस गए हैैं। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद भी सार्वजनिक स्थल पर बिना अधिकार पत्र एकत्र होने व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन के आरोप में शशि भूषण तिवारी उर्फ गुड्डू महाराज समेत अन्य नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ स्पेशल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के अंतर्गत चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गई है।

मंदिर कार्यपालक समिति अध्यक्ष मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अफसरों के साथ इस प्रकरण में बैठक की। उन्होंने बताया कि पूर्व महंत परिवार द्वारा सप्तर्षि आरती करने का मामला न्यास परिषद की बैठक में रखा जाएगा। रेड जोन स्थित कैलाश महादेव मंदिर क्षतिग्रस्त होने की झूठी जानकारी प्रसारित करने की बात का खंडन करने के लिए पूर्व महंत परिवार के लोगों को गुरुवार को नोटिस दी गई थी। दूसरे दिन भी किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला। ऐसे में पूर्व महंत परिवार पर अगले आदेश तक सप्तॢष आरती करने पर रोक लगाई गई है। उनके परिसर प्रवेश पर भी रोक जारी रहेगी।

पूर्व महंत के परिवारीजनों ने बुधवार को कैलाश महादेव मंदिर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की थी। अफसरों ने निरीक्षण के बाद इसे निराधार व भ्रामक बताया। साथ ही पूर्व महंत परिवार के आठ सदस्यों व एक सेवादार के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। दशाश्वमेध थाना प्रभारी द्वारा इससे संबंधित नोटिस भी पूर्व महंत परिवार को दी गई। शाम की आरती से रोके जाने पर लोगों ने सड़क पर ही आरती शुरू कर दी थी। इसे लॉकडाउन का उल्लंघन करार देते हुए जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।