गाजियाबाद के पूर्व विधायक सुरेश बंसल ​का निधन, कोरोना वायरस से थे ग्रस्त

National

(www.arya-tv.com) गाजियाबाद शहर के पूर्व विधायक सुरेश बसंल का आज निधन हो गया। 79 वर्ष के सुरेश बसंल 2012 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके है। बसंल कोरोना से पीड़ित थे, और वह काफी समय से आईसीयू में भर्ती थे। सुरेश बंसल 13 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जहां उनका इलाज चल रहा था पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सुरेश बंसल 2017 में भाजपा के अतुल गर्ग से हार गए। 2019 में वह सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए, लेकिन भाजपा के जनरल वीके सिंह वे हार गए। फरवरी-2020 में उन्होंने सपा छोड़कर बसपा ज्वाइन कर ली।

बसपा ने गाजियाबाद से बनाया था उम्मीदवार
सुरेश बंसल सपा के टिकट पर लोकसभा का भी चुनाव लड़े थे। साफ छवि के कारण बहुजन समाज पार्टी ने 2022 में भी विधायक के लिए गाजियाबाद से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण अंतिम समय पर बहुजन समाज पार्टी को दूसरा प्रत्याशी गाजियाबाद शहर विधानसभा पर घोषित करना पड़ा था। पूर्व विधायक सुरेश बंसल के निधन पर अनेकों समाजसेवी संस्थाओं तथा राजनीतिक दलों के लोगों ने संवेदना व्यक्त की है।