सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे ईडी के पूर्व ​अधिकारी राजेश्वर सिंह

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राजधानी लखनऊ की विधानसभा सीट सरोजनी नगर काफी चर्चा में है। इस सीट की खास बात रह है कि भाजपा के कई नेताओं के साथ प्रदेश की ​महिला कल्याण-बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह इस विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे। पर पति-पत्नी की लड़ाई में बाजी किसी और ने मार ली।

भारतीय जनता पार्टी ने ईडी के पूर्व ​अधिकारी राजेश्वर सिंह को लखनऊ की विधानसभा सीट सरोजनी नगर से विधानसभा का चुनाव लड़वाने का ऐलान कर दिया है। राजेश्वर सिंह 1996 बैच के पीपीएस अधिकारी रह चुके हैं। हालांकि इसके बाद स्वाति सिंह के सपा में जाने की अटकलें लगने लगी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा कैबिनेट मंत्री स्वाति सिंह समाजवादी पार्टी में जा सकती है। ऐसा इस लिए भी कहा जा रहा कि सपा ने लखनऊ विधानसभा की सभी सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है पर अभी तक सरोजनी नगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।​बता दें मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है और समाजवादी पार्टी इसकी भरपाई स्वाति सिंह से करना चाहती है।

राजेश्वर सिंह 1996 बैच के पीपीएस अधिकारी रह चुके हैं। सीओ के पद पर रहते उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बनी। इसके बाद राजेश्वर सिंह को वर्ष 2009 में ईडी में भेज दिया गया। इनकी पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ रेंज की आईजी हैं। एक भाई और एक बहन आयकर में अधिकारी हैं।

वर्ष 1997 से प्रवर्तक निर्देशालय की प्रतिनियुक्ति और फिर वर्ष 2014 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थायीकरण से लेकर अब तक के कार्यकाल में बहुत सारे घोलाटों की इन्होंने जांचें की। राजेश्वर सिंह 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील, एयरटेल मैक्सिस घोटाला, आम्रपाली घोटाला, नोएडा पोंजी स्कीम घोटाला, गोमती रिवर फ्रंट घोटाला आदि घोटालों की जांच में शामिल रह चुके हैं। उन्होंने ईडी में तैनाती के दौरान घोटालेबाज नेताओं, नौकरशाहों, बाहुबलियों और माफिया से उनकी अवैध कमाई से अर्जित 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त किया।

(Ajay Gautam)