पूर्व क्रिकेटर ने भारत को दी चेतावनी, कहा दम है तो पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलकर देखे भारत

# Game

(www.arya-tv.com) भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज कराने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा से ही आइसीसी के दरवाजे पर हाथ जोड़े खड़ा रहता है। कभी जोर जबरदस्ती से तो कभी गिड़गिड़ाकर या फिर धमकाकर आइसीसी से पीसीबी किसी तरह से भारत को उसके साथ सीरीज खेलने का दबाव बनाने की कोशिश में रहती है। अब पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने ऐसा बयान दिया है जिसको सुनने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी।

क्रिकेट के तीनों (टेस्ट, वनडे और टी20) ही फार्मेट भारतीय टीम आइसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान से आगे है। टीम इंडिया के खिलाफ आज तक आइसीसी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम कोई मैच नहीं जीत पाई है।

पहले आइसीसी टी20 विश्व पक का खिताब भारत ने पाकिस्तान को ही फाइनल में हराकर जीता था। पहले आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भारतीय टीम ही पहुंची थी। पाकिस्तान हर मामले में टीम इंडिया के पीछे है फिर भी पाकिस्तान के पूर्व आलराउंडर ऐसे बयान दे रहे जिसको सुनकर हर कोई सिर्फ और सिर्फ हंस ही सकता है।

रज्जाक ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल ARY News पर कहा, “पाकिस्तान के पास ऐसा टैलेंट है जिसकी तुलना ही नहीं कि जा सकती, टीम के पास ऐसी काबिलियत है जो किसी दबाव वाले मुकाबले में मैदान पर दम दिखा सकते हैं। ऐसा काबिलियत भारतीय टीम के पास तो बिल्कुल भी नहीं है।”

वैसे समझने की बात यह है कि आखिर किस दबाव वाले मुकाबले में टीम की काबिलियत की बात कर रहे थे। क्योंकि भारतीय टीम के साथ आईसीसी विश्व कप के मुकाबले, जिसे वाकई दबाव वाला माना जाता है वहां अब तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है।बड़बोले रज्जाक का बयान

“मुझे तो नहीं लगता है कि पाकिस्तान की टीम से भारतीय टीम मुकाबला कर सकती है। पाकिस्तान में जिस तरह का टैलेंट है वो बिल्कुल ही अलग है। मुझे नहीं लगता कि यह क्रिकेट के लिए सही है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में नहीं खेल रही। मेरे ख्याल से तो ऐसा होना चाहिए जिससे कि पूरी दुनिया को पता चल सके कि जो टैलेंट पाकिस्तान के पास है वह भारतीय टीम के पास नहीं।”